Tuesday, March 21, 2023

Mrs. Chatterjee vs Norway: bringing up children in a globalizing world order

Virat Divyakirti (virat.divyakirti@gmail.com | @ViratTweets

Strange are ways of surveillance in this town

The watchman locked up my loved ones


Recently the film Mrs. Chatterjee vs Norway (short - MCvsN) has come to the limelight. The film was released on 17 March in India as well as in many other countries of the world. The film is based on a true incident. If I use the English word pair reel-real, I could say that 11 years ago when the real development was at its peak in Norway, I was standing in the middle. I am originally from north India and had reached Stavanger Norway by the end of 2009 rolling from Denmark, UK. In 2011, when I heard the news that the children of 'Bengalis' had been taken away by Barnevern (Norwegian Child Protection Department) then as a father of a one-year-old daughter I paused and I was curious to understand what caused this disaster. What is the nature of this calamity and could I help this couple, that comes from my own country, in distress in any way? Today they are struggling with this problem, tomorrow we could also find ourselves in a similar situation. I established a rapport with Anurup and Sagarika (whose story has been portrayed in the movie) and provided whatever little support I could. I was also happy that the crisis was averted in April 2012 when the children reached India safely. The story of Sagarika and Anurup went on like other household stories in India and I had lost interest.

Those reacting to MCvsN can be divided into three groups. The first group sees the film as an attack on Norway and its culture, rather than on the actions of a single institution in Norway. In this group, we have people who hold the responsibility of protecting and promoting Norway’s image and as well as a few immigrants who have now made Norway their home. They do not like the dissonance caused by this movie. Leading this view, Norway's ambassador to India, H.E. Mr. Hans Jacob Frydenlund, writes in his opinion piece (Indian Express, 18 March 2023) that the film is fictional and does not reflect reality. Norwegian institutions are not such nincompoops that they will pick up a child for hand-feeding or co-sleeping. His article does not mention that there are 39 cases pending in the European Court of Human Rights similar to the issue raised in the movie.

The second group comprises those who have been victimized by the protective shield that Barnevern has given to their children and some children (who are now adults) who were protected by Barnevern from their own parents. People of this group say that what is shown in MCvsN is exactly the same as what goes on in reality. Moreover, Barnevern can impose even more crude measures in the name of child protection. Statistically, the chances of being eligible for this type of protective shield are four times higher for Norway-based immigrant families than for an average family. But it is not that most of the people echoing this tone on social media are immigrants, there you will often find people of Norwegian background raising their voice. Marius Reikerås, Rune Fardal and Tonje Omdal are just a few of the many activists determined to change this system.

In the third category we can place all the others, ranging from the proletariat to the elite film critics. They have no direct interest in the subject matter of the film. The masses are enthralled by Rani Mukherjee's strong acting in the film and the sensitive subject matter of the narrative. The film ends on a happy note while leaving some tears rolling down viewers’ cheeks. Some film critics say that the director did not hold back in using literary devices such as exaggeration, polarization and conspiracy theories to give weight to the point of view. It is worth mentioning here that the film has been made keeping in mind the mainstream audience and in the process it has proved difficult to capture all the nuances.

Taking the theme of the film further, I would first like to comment on the name of the Norwegian organization Barnevern. My father used to say that a noun is good when it facilitates taking cognizance of the noun holder and at the same time it gives life mantra to the noun holder. It is wise that a name is more than a nominal label and provides a sense of the purpose and values. Personally, I understand child development or child welfare but child protection sounds incomplete. Child development is a comprehensive process that includes protection. Agencies that derive their agenda narrowly may become over-enthusiastic, develop tunnel vision, and become conceited about their role as Protectors.. No one can kill, one who is protected by Him. Brother, only the one above protects us.

Representatives of the first group and the second group are often heard clashing over issues such as cultural differences and use of violence to guide children. In this noise the basic question, regarding the essential qualities of the life cycle processes which take life from infancy to adulthood in an all-rounded way, is not heard. I propose here that an upbringing in which there will be defects in continuity, coordination-reciprocity and individualization, cannot promote all-round development of a child. 

Continuity here means that every child is born with a civilizational and cultural heritage and she receives this heritage from her parents. When parents are unable to pass this heritage for any reason, then this responsibility rests with other adults available in parents' family and friends social circle and not with someone distant. When did a mango branch bear fruit on an orange tree? Here distant does not refer to physical distance, which in today's world is irrelevant. This importance of returning the care of a child, who has been orphaned by the force of nature or by the dint of man made laws, to those who are civilizationally and culturally closest to the parents is invoked by the dharmic principle of asteya, a prominent value in Hinduism and Jainism. Asteya is a component of the moral compass and asks us to not take what is not ours, not even responsibility. Coordination-reciprocity is not only related to the mutual complementarity of mother and father, which is particularly necessary in the early years of life, but it is also related to the coexistence of the family within the wider family and society. Family discord is an obstacle in coordination-reciprocity. The meaning of individualization here is that while remaining connected, the child now decides her own future journey and goes ahead. When a branch needs to spread, then it needs space where it can spread.

As I understand it, if any of these three qualities are lacking in a child's upbringing, an organization committed to children's welfare should step in to help fill that deficit. While filling this gap, the organization should keep in mind that its work should be based on the values of compassion, service, spirituality, altruism, pluralism, acceptance, continuity. Mission, vigilance, fanaticism, autocracy, insularity, imposition, opportunism should not confuse its program.

Rani Mukerjee enlivens the character of the heroine and presents the film to viewers wrapped in the restlessness of a distraught mother. The film is meaningful in the purpose of pulling the subject matter from the margins to the mainstream. The makers of the film deserve to be congratulated for giving life to such a sensitive subject with the finesse of professional movie making.


#MrsChatterjeeVsNorway #RaniMukerji #Norway #Parenting #ChildWelfare #NRI #HumanRights

मिसेज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे - भौगोलिकरण के दौर में बच्चों का पालन 




अजीब दास्ताँ है इस शहर में चौकसी की 

मेरे अज़ीज़, चौकीदार ने तहखाने में बंद किए हैं  


हाल ही में एक फिल्म चर्चा में आई है मिसेज़ चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे (लघु - मिचैवन)। फिल्म का विमोचन भारत के साथ-साथ दुनिया के अनेकानेक देशों में 17 मार्च को किया गया। फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। यदि मैं अंग्रेजी के शब्द युग्म रील-रियल का सहारा लूं तो कह सकता हूं कि 11 वर्ष पूर्व जब रियल घटनाक्रम नॉर्वे में उत्कर्ष पर था तब मैं बीचों-बीच खड़ा था। मैं मूलतः उत्तर भारत से हूं और डेनमार्क, यूके से लुढ़कता हुआ 2009 अंत तक स्तावंगर नॉर्वे पहुंच चुका था। 2011 में जब उड़ते उड़ते खबर कानों में पड़ी की बारनेवर्न (नॉर्वी भाषा में बाल सुरक्षा विभाग) वाले 'बंगालियों' के बच्चे उठा ले गए हैं तो एक वर्षीय पुत्री का पिता होने के नाते मैं ठिठका और मुझे यह समझने की जिज्ञासा हुई कि इस आपदा का स्वरूप क्या है? क्या मैं अपने संकट में फंसे हुए देशवासी दंपती का किसी प्रकार से सहयोग कर सकता हूं? इस समस्या से आज वे जूझ रहे हैं कल को हम भी जूझ सकते हैं। मैंने अनुरूप और सागरिका (जिनकी कहानी का चित्रण किया गया है) को ढूंढ संबंध स्थापित किया और जो थोड़ा बहुत संबल सहयोग मेरे सामर्थ्य में था वह दिया। अप्रैल 2012 में जब बच्चे सुरक्षित भारत पहुंच गए तब संकट टलने की प्रसन्नता मुझे भी थी। सागरिका और अनुरूप की कहानी भारत में भी अन्य घरेलू कहानियों की तरह आगे बढ़ती रही और मेरा सरोकार समाप्त हो चुका था।

मिचैवन पर प्रतिक्रिया करने वालों को तीन वर्गों में  विभाजित किया जा सकता है। पहले वर्ग वाले इस फिल्म को नॉर्वे की एक संस्थागत व्यवस्था पर टिप्पणी न देख कर नॉर्वे और संपूर्ण नॉर्वे की संस्कृति पर आघात के रूप में देख रहे हैं। इसमें वे लोग तो हैं ही जिनके पास नॉर्वे की छवि को संवारने व संभालने का दायित्व है, कुछ वे आप्रवासी लोग भी सम्मिलित हैं जिन्होंने नॉर्वे को अब घर बना लिया है। उन्हें यह विस्वरता रास नहीं आयी। इस दृष्टिकोण का नेतृत्व करते हुए भारत में नॉर्वे के राजदूत मान्यश्री हैंस जेकब फ्रॉयडनलुंड अपने मंतव्य (इंडियन एक्सप्रेस, 18 मार्च 2023) में लिखते हैं कि फिल्म काल्पनिक है, वास्तविकता को नहीं दर्शाती। नॉर्वे की संस्थाएं ऐसी बकलोल नहीं हैं कि वे हाथ से खाना खिलाने पर और बच्चे को साथ सुलाने पर बच्चा उठा लें। यूरोपीय मानवाधिकार न्यायालय में इस मुद्दे से मिलते जुलते 39 केस लंबित हैं, इस बात का उल्लेख उनके लेख में नहीं है।

दूसरा वर्ग उन लोगों का है जो बारनेवर्न के द्वारा उनके बच्चों को दिए गए सुरक्षा कवच से पीड़ित हुए हैं और कुछ वे बच्चे (जो अब व्यस्क हो चुके हैं) जिन्हें उनके ही माता पिता से बचाया गया था। इस वर्ग वाले कहते हैं कि मिचैवन में जो दिखाया गया है वह वास्तविकता के हूबहु है। और तो और बारनेवर्न इससे भी कहीं अधिक बेढब उपाय बाल सुरक्षा के नाम थोप सकता है। सांख्यिकी के आधार पर कहा जाता है कि इस प्रकार के सुरक्षा कवच के लिए उपयुक्त पाए जाने की संभावना नॉर्वे स्थित आप्रवासी परिवारों के लिए एक औसत परिवार की तुलना में चार गुना अधिक है। परंतु सोशल मीडिया पर इस स्वर को गुंजाने वाले लोगों में अधिकांश आप्रवासी हों ऐसा नहीं है, वहां प्रायः आपको इस पक्ष को रखते हुए मूलतः नॉर्वी पृष्ठभूमि के लोग ही मिलेंगे। मारिउस रेइकेरोस, रूने फारडाल और टॉन्ये ओमडाल अनन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं में से कुछ नाम हैं जो इस व्यवस्था को बदलने के लिए कृत संकल्प हैं।

तीसरे वर्ग में हम अन्यों को रख सकते हैं जिसमें सर्वहारा से लेकर विशिष्ट फिल्म आलोचकों तक सब हैं। इनका फिल्म के विषय से सीधा सीधा कोई हित जुड़ा हुआ नहीं है। जनसाधारण फिल्म में रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय और कथा के संवेदनशील विषय से अभिभूत है। फिल्म सुखदांत होते हुए भी एक टीस छोड़ कर समाप्त होती है। कुछेक फिल्म आलोचकों का कहना है कि निर्देशक ने अपनी बात को वज़न देने के लिए अतिश्योक्ति, ध्रुवीकरण और षड्यंत्र सिद्धांत जैसे साहित्यिक उपकरणों का उपयोग करने में संयम नहीं रखा। यहां उल्लेखनीय है कि फिल्म मुख्यधारा के आम दर्शक को ध्यान में रख कर बनायी गयी है और इस प्रक्रिया में कुछेक बारीकियों को उजागर करना कठिन सिद्ध हुआ है। 

फिल्म के विषय वस्तु  को आगे बढ़ाते हुए मैं सबसे पहले नार्वी संस्था बारनेवर्न के नाम पर टिप्पणी करना चाहूंगा। मेरे पिताजी कहते थे संज्ञा वहअच्छी है जो संज्ञान करवाने में सफल हो और संज्ञा धारक को जीवन मंत्र भी दे। यह युक्तिपूर्ण है कि नाम से ही हमें लक्ष्य और मूल्यों का बोध हो जाए। मुझे निजी तौर पर बाल-विकास अथवा बाल-कल्याण तो समझ आते हैं परन्तु बाल-सुरक्षा सुनने में अधूरा लगता है। बाल-विकास एक समन्वित प्रक्रिया का बोध करवाता है जिसमें सुरक्षा भी सम्मिलित है। यह कल्पना की जा सकती है कि सर्वांगीण दृष्टि न रख सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने से सुरक्षा देने वाला अति-उत्साह, संकीर्ण दृष्टि और संरक्षण देने का दम्भ दोषों को प्राप्त करे। जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय। हमारी सुरक्षा तो भैय्या ऊपर वाला ही करता है।

पहले वर्ग और दुसरे वर्ग के प्रतिनिधि अक्सर सांस्कृतिक भिन्नताओं, बच्चों को दिशा देने के लिए हिंसा का प्रयोग जैसे मुद्दों पर भिड़ते हुए सुनायी देते हैं। इस शोर में यह आधारभूत प्रश्न सुनने में नहीं आता कि जीवन चक्र के मूल में ऐसे कौनसे अनिवार्य गुण हैं जो जीवन को शैशव से वयस्कता तक सर्वांगीण रूप में पहुंचाते हैं? मैं यहाँ प्रस्ताव रखता हूँ कि जिस पालन में निरंतरता, समन्वय-परस्परता और विस्तारण में दोष आएंगे वह पालन बालक के सर्वांगीण विकास का संवर्धन नहीं कर सकता।

निरंतरता से अभिप्राय है कि हर शिशु सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर के साथ जन्म लेता है और यह धरोहर वह अपने माता पिता से प्राप्त करता है। जब माता पिता किसी कारणवश ऐसा करने में असमर्थ हों तो ये दायित्व उनके पारिवारिक सामजिक वृत्त में उपलब्ध अन्य वयस्कों का है किसी दूरस्थ का नहीं। आम की डाली ने संतरे के पेड़ पर कब फल दिया था? यहां दूरस्थ से भौगोलिक दूरी की तरफ संकेत नहीं है, वह तो आज की दुनिया में अप्रासंगिक हो चुकी है। इस बात का महत्त्व कि जो भी बालक, प्राकृतिक या फिर मानव निर्मित नियमों के कारण, अनाथ हो चूका है के पालन का दायित्व उन्हें दिया जाए जो सभ्यता और सांस्कृतिक रूप से उसके माता पिता के निकटस्थ हैं अस्तेय के हिन्दू और जैन धार्मिक मूल्य द्वारा भी निर्दिष्ट है। अस्तेय हमारी नैतिकता को दिशा देता है - जो जिसका है उसे उसके पास सुरक्षित पहुंचाना हमारा पुनीत कर्तव्य है, उत्तरदायित्व भी। समन्वय-परस्परता का सम्बन्ध माता और पिता की आपसी पूरकता, जो जीवन के प्रारंभिक वर्षों में अनन्य आवश्यक है, से तो है ही इसका सम्बन्ध परिवार के व्यापक परिवार और समाज के साथ सहअस्तित्व से भी है। पारिवारिक कोलाहल समन्वय-परस्परता में बाधक है। विस्तारण का यहाँ अर्थ है कि जुड़े रहते हुए जीव अपने भविष्य  की यात्रा स्वयं तय कर आगे निकले। जब डाल ने फैलना है तो फिर उसे फैलने के लिए स्थान चाहिए।  

मेरी समझ में एक बाल-कल्याण के लिए कृत संकल्प संस्था का काम है कि जिस भी बालक के पालन में इन तीन गुणों में से किसी में भी कमी आ रही है तो वे उस कमी को पूरा करवाने में सहयोग करे। वह संस्था इस कमी को पूरा करवाते हुए ध्यान रखे कि उसका कार्य करुणा, सेवा, अध्यात्म, परोपकार, बहुवाद, उदात्तता, निरंतरता मूल्यों पर आधारित हो और मिशन, चौकसी, कट्टरवाद, निरंकुशता, द्वीपीयता, आरोपण, अवसरवाद उसके कार्यक्रम को भ्रमित न करें। 

रानी मुखर्जी नायिका के किरदार को जीवंत करती हुई फिल्म को माँ की व्याकुलता में लपेट हमें बाँध कर रखती हैं। फिल्म विषय वस्तु को हाशिये से खींच मुख्य धारा में लाने के प्रयोजन में सार्थक है। फिल्म के निर्माताओं ने ऐसे संवेदनशील विषय को पेशेवर फ़िल्मी युक्ति से प्राण दिए है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

#MrsChatterjeeVsNorway #RaniMukerji #Norway #Parenting #ChildWelfare #NRI #HumanRights